स्कूलों को खोलने को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. भारत के प्रत्येक राज्यों में स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां रखी गई थी. इन राज्यों में जैसे-जैसे गर्मी कम होगी वैसे-वैसे स्कूल खुलने शुरू हो जाएंगे। अब कई राज्यों में स्कूल खुलने शुरू हो चुके हैं तथा कई राज्यों में भीषण गर्मी का दौर अभी भी जारी है। जिसके कारण वहां छुट्टियां अभी चल रही है।
भारत में इस बार भीषण गर्मी के कारण गर्मियों की छुट्टियां जल्दी रखी गई थी. अब कुछ राज्यों में गर्मी कम होने के कारण स्कूले खुलने जा रही है. वही कुछ राज्यों में अत्यधिक तापमान के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।
आपको बता दें की दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, लद्दाख आदि राज्यों में स्कूलें 1 जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगी।
महाराष्ट्र, गुजरात, दादरा और नगर हवेली दमन और दीव आदि राज्यों में स्कूल 3 जुलाई से शुरू होगी। इसके बाद कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अंडमान निकोबार दीप समूह में स्कूल 8 जुलाई से शुरू होगी।
वही पर मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा आदि राज्यों में स्कूल 10 जुलाई से शुरू हो जाएगी।
इस तरह स्कूलों में छुट्टियां अब जल्द ही समाप्त होने वाली है. इनमें अधिकांश स्कूलों में 30 जून तक छुट्टियां खत्म हो जाएगी। भारत के प्रत्येक राज्य में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने और जल्दी शुरू करने की लेटेस्ट न्यूज सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें – Follow WhatsApp Channel