PTET Fresh Choice Filling Round : फ्रेश चॉइस फीलिंग राउंड थमा, अब बीएड कॉलेजों में 80% से अधिक सीटें भर जाएंगी. पीटीईटी में इनोवेशन का असर, बीएड में 31793 व 4 वर्षीय बीएड में 10600 ने नई चॉइस
राजस्थान PTET 2024 से संबंधित सभी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें – Join WhatsApp Group
प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दो व चार वर्षीय कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित पीटीईटी में फ्रेश चॉइस फिलिंग राउंड का काफी असर नजर आता दिख रहा है। फ्रेश चॉइस फिलिंग राउंड खत्म होने के बाद में ही बीएड कॉलेजों की 80 फीसदी से अधिक सीटें भरने की संभावना जताई जा रही है। दो वर्षीय बीएड में 31793 अभ्यर्थियों ने नई कॉलेज चॉइस भरी है।
इसी तरह से चार वर्षीय बीएड कोर्सेज में कुल 10600 अभ्यर्थियों ने नई कॉलेज चॉइस भरी है। वहीं पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद में कॉलेज आवंटन से वंचित अभ्यर्थियों में से दो वर्षीय बीएड में 4281 अभ्यर्थियों ने पुरानी कॉलेज चॉइस बदलकर नई चॉइस मांगी है। इसी तरह से चार वर्षीय बीएड कॉलेज आवंटित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों में से 1517 ने नई कॉलेज के लिए चॉइस मांगी है।
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now
कॉलेजों से वंचित अभ्यर्थियों में कुल 5798 ने मांगी नई कॉलेज
पीटीईटी के पहले राउंड में कॉलेज आवंटित होने से वंचित अभ्यर्थियों में से दो वर्षीय बीएड में 4281 अभ्यर्थियों ने नई चॉइस मांगी है। वहीं 4223 अभ्यर्थी पुरानी चॉइस को ही लगातार रखा है। इसी तरह से बीए बीएड में कॉलेज आवंटन से वंचित 1044 अभ्यर्थियों ने नई कॉलेज चॉइस भरी है। 875 अभ्यर्थियों ने पुरानी चॉइस को नहीं बदला है। बीएससी बीएड में 473 अभ्यर्थियों ने नई चॉइस भरी है, जबकि पुरानी चॉइस में 186 अभ्यर्थियों ने बदलाव नहीं किया है।
दो व चार वर्षीय में कुल 42393 ने भरी नई चॉइस, 10216 पुरानी चॉइस पर कायम
पीटीईटी के फ्रेश चॉइस फिलिंग राउंड के बाद दो वर्षीय बीएड में 31793 अभ्यर्थियों ने नई कॉलेज की चॉइस भरी है। जबकि 8431 अभ्यर्थी ने अब भी पुरानी चॉइस ही जारी रखी है। इसी तरह से बीए बीएड में 5927 अभ्यर्थियों ने नई कॉलेज चॉइस मांगी है। वहीं 1258 ने चॉइस नहीं बदली है। बीएससी बीएड में 4673 अभ्यर्थियों ने नई चॉइस भर दी है। 527 अभ्यर्थी पुरानी चॉइस पर कायम रहे हैं।
यह है टाइम लाइन
रि-कॉलेज अलॉटमेंट : 5 अगस्त
फीस जमा : 5 से 9 अगस्त
नए कॉलेज में रिपोर्टिंग : 5 से 11 अगस्त