Life Good Scholarship: लाइफ गुड छात्रवृत्ति योजना के तहत 12वीं कक्षा पास छात्र-छात्राओं को 1 लाख रूपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन फॉर्म 10 जुलाई तक भरे जा सकते हैं।
लाइफ गुड छात्रवृत्ति योजना का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थी को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. इस छात्रवृत्ति योजना के तहत कुछ चुनी गई संस्थाओं और कॉलेजों में पढने वाले विद्यार्थी को पढाई के लिए एक वर्ष तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
लाइफ गुड छात्रवृत्ति पात्रता
लाइफ गुड छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए छात्र और छात्राओं को देश के कुछ चुनिंदा कॉलेज व संस्थाओं से स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्यनरत होना चाहिए। प्रथम वर्ष के छात्रों को 12वीं कक्षा की परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है और दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के छात्रों को पिछले शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने होंगे।
इस योजना के अंतर्गत ऐसे छात्र और छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से अधिक नहीं हो।
लाइफ गुड छात्रवृत्ति लाभ
लाइफ गुड छात्रवृत्ति योजना के तहत योग्य छात्र और छात्राओं को एक वर्ष के लिए अधिकतम 1 लाख रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। स्नातक विद्यार्थियों को 50 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी जबकि स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को एक लाख रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी।
लाइफ गुड छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
लाइफ गुड स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी के पास निम्न दस्तावेज होने जरूरी है –
आधार कार्ड
विद्यार्थी की 12वीं की मार्कशीट
संस्थान से बोनाफाइड प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
कॉलेज प्रवेश का प्रमाण
बीपीएल कार्ड या राशन कार्ड
बैंक खाता विविरण
पासपोर्ट साइज फोटो
लाइफ गुड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले विद्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की सहायता से पंजीकरण कर लेना है।
इसके बाद आपको लॉगिन करना है और आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
फिर आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है।
अब फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं और सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है।
इसके बाद आपको इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन की अंतिम तिथि: 10 जुलाई 2024
ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें