प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दो व चार वर्षीय कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित पीटीईटी में फ्रेश चॉइस फिलिंग राउंड में एक बार फिर अभ्यर्थियों की सुविधा दी गई है। वर्धमान महावीर कोटा खुला विश्वविद्यालय ने पहले राउंड के बाद बीएड कॉलेजों में कॉलेज व सब्जेक्ट वाइज रिक्त सीटों की लिस्ट अधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जारी कर दी है।
राजस्थान PTET 2024 से संबंधित सभी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now
दो वर्षीय बीएड कॉलेजों में 32747 सीटें और चार वर्षीय बीएड कॉलेजों में कुल 17678 सीटें खाली हैं। खास बात यह है कि इस साल काउंसलिंग के पहले राउंड के बाद ही दो वर्षीय बीएड में 70 प्रतिशत और चार वर्षीय बीएड में 60 प्रतिशत सीटें भर गई हैं। कॉलेज बदलने या नई कॉलेज आवंटन के लिए फ्रेश चॉइस फिलिंग राउंड 29 जुलाई को खत्म होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
रिपोर्टिंग : 5 अगस्त से
फ्रेश चॉइस फिलिंग लास्ट डेट : 29 जुलाई
रि-कॉलेज अलॉटमेंट : 5 अगस्त
फीस जमा : 5-9 अगस्त
नए कॉलेज में रिपोर्टिंग : 5-11 अगस्त
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now
दो वर्षीय बीएड : 107630 में से 32747 सीटें भरी
इस साल दो वर्षीय बीएड कॉलेजों में पहले राउंड में ही अभ्यर्थियों का खासा क्रेज दिखा। कई सालों बाद पहले काउंसलिंग राउंड में ही करीब 70% सीटें भर गई हैं। प्रदेशभर के दो वर्षीय बीएड कॉलेजों में कुल 1 लाख 7 हजार 630 सीटें हैं। इनमें से अब तक 74 हजार 883 सीटें भर चुकी हैं। अब केवल 32747 सीटें ही खाली हैं। इसके लिए फ्रेश चॉइस फिलिंग राउंड जारी है। संभवत: इस राउंड में ही शत-प्रतिशत सीटें भर सकेंगी।
अंदाज से कॉलेज की चॉइस भरने से मिली निजात
पीटीईटी काउंसलिंग में अब तक अलग-अलग राउंड की काउंसलिंग में खाली सीटों की सटीक जानकारी नहीं होने से अंदाज से ही कॉलेज की चॉइस भरनी पड़ती थी। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए वीएमओयू ने दो वर्षीय व चार वर्षीय बीएड कॉलेजों में कॉलेज व सब्जेक्ट वाइज रिक्त सीटों की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। ऐसे में अभ्यर्थी आसानी से रिक्त सीटों की संख्या के आधार पर निर्णय कर कॉलेजों का ऑप्शन भर पाएंगे। वीएमओयू ने अपवर्ड मूवमेंट के बजाय फ्रेश चॉइस फिलिंग करवाने का नवाचार किया था।
बीए बीएड और बीएससी बीएड में केवल 17678 सीटें ही रही खाली
पीटीईटी में चार वर्षीय बीएड कॉलेजों में भी कुल 44307 सीटों में से 26629 सीटें भर गई हैं। इनमें केवल 17678 सीटें ही खाली रही हैं। बीए बीएड में कुल 22975 सीटों में से 9177 सीटें खाली रही हैं। इसी तरह से बीएससी बीएड में कुल 21332 सीटों में से 8501 सीटें खाली रही हैं।
PTET रिक्त सीटों के अनुसार B.Ed कॉलेज लिस्ट : यहाँ से चेक करें